इसी क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/मांडुवाडीह के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन के तहत मांडुवाडीह रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा एवं माल गोदाम के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे प्यासे गरीब/असहाय एवं जरूरतमंद लोगो को रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों द्वारा 150 खाने का लंच पैकेट तैयार कर वितरीत किया गया।
इसके अतिरिक्त मंडल के प्रयागराज रामबाग में 65, मऊ में 150, बलिया में 125, औड़िहार में 10, आजमगढ़ में 04, थावे में 15 छपरा एवं छपरा कचहरी स्टेशनों में 100 और विभिन्न यूनिटों के निकट जरूरतमंदों को 150 पैकेट स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में (फूड पैकेट) खाना वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है। काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित किया गया।
इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी।