" alt="" aria-hidden="true" />बलिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रीतम कुमार मिश्र ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी, बुखार, खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ है तो उसे घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को कंट्रोल रूम में संपर्क करना चाहिए। उन्हें आवश्यक मदद मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने इस बात को दोहराया है कि कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है। जिसके लक्षण हैं-बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ। उन्होंने लॉक डाउन अवधि तक अनावश्यक बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग से ही बचाव किया जा सकता है।
यह करना है जरूरी :
• हाथों को बार-बार साबुन व पानी से अच्छी तरह से 40 सैकेंड तक धोएं।
• खांसते व छींकते समय अपने नाक व मुंह को टिशू या रूमाल से ढकें। इस्तेमाल टीशू को कूड़ेदान में फेंकें।
• अगर खांसी या बुखार के लक्षण हों या सांस लेने में तकलीफ हो तो कंट्रोल रूम में फोन करें।
• खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर घर में ही रहें और कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।
ऐसा बिल्कुल न करें :
• सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूकें।
• आंख, नाक या मुंह न छुएं। छूने के बाद अच्छी तरह हाथों को साबुन व पानी से धोएं।
• खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं और लोगों से निकट संपर्क न रखें।
इन नम्बरों पर करें संपर्क :
कोरोना वायरस संक्रमण से संबन्धित किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए बलिया जिले का कंट्रोल रूम नंबर-05498-220758 पर तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश - 1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046 एवं टोल फ्री नंबर-1075/1077 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।