असहायों की मदद है प्रभु सेवा




डॉ.नवचंद्र तिवारी, शिक्षक व साहित्यकार, बलिया


बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन से भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले असहायों व दिव्यांगों पर भी असर पड़ा है। हालांकि उन पर भी प्रशासन की नजर है।


इसी क्रम में मैंने (नवचंद्र तिवारी) अपने अत्यंत अल्प आय में ही यथासंभव शहर में ढूंढ कर ऐसे 21 लोगों को सुबह का नाश्ता सामग्री दिया। इसी में संयोग से एक गाय व बंदर भी सौभाग्य से मिले। मैंने प्रधानमंत्री कोरोना राहत निधि में भी अपने एक माह के वेतन का 10% भाग इस पुनीत कार्य में योगदान स्वरूप दे रहा हूं। यद्यपि यह सागर में बूंद के समान है परंतु सभी जिम्मेदार नागरिकों की ऐसी सोच से सागर भी भर सकता है। सभी से नम्र निवेदन है सजगता, स्वच्छता व लॉक डाउन का ध्यान रखें।