ये है कॉरोना के प्रकोप को दर्शाता एक आंकड़ा इसे देखें और अंदाजा लगाएं की 3 ताकतवर देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या हालत हो रही है। भारत को इन देशों के मुकाबले बहुत मौका मिला है। इस लिए सरकार के आदेशों का पालन ज़रूर करें सरकार को हमसे ज्यादा हमारी परवाह है। Covid-19 के प्रति लापरवाही का एक उदाहरण आपके सामने है औवो है अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉकडाउन करना सही नहीं समझा जिसका खामियाजा आज पूरा अमेरिका भुगत रहा है। चीन से संचारित ये वायरस आज पूरी दुनिया में फैला है। आज अमेरिका इस कतार में सबसे आगे खड़ा हो गया है। इस लिए जो लोग सरकार की इस प्रक्रिया के खिलाफ है वो ये अंजाम देख ले।
ये है कॉरोना के प्रकोप