व्यक्तिगत खरीद के लिए मंडी गए तो होगी कार्रवाई
 

बलिया। लॉकडाउन की अवधि में फल, सब्जी व खाद्यान्न आदि की आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए जिले की सभी कृषि उत्पादन मंडियों में कार्य हो रहा है। परन्तु, यह देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग घरों के लिए आवश्यक सामग्री आसपास की खुली दुकानों पर न खरीद कर मण्डी में चले जा रहे हैं। सभी मण्डी समितियों के सचिव व सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि मंडियों में व्यक्तिगत घरों की सामग्री खरीदना मना है। मंडियों को खुलने के दौरान निरीक्षण करें। यदि कोई व्यक्तिगत खरीदारी के लिए जा रहा है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करें और उनके वाहन को सीज करें।