वैश्विक महामारी कोरोना को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों का 25-25 लाख का मेडिकल बीमा व जीवन बीमा होना चाहिए : पवन आश्री

 


कुरुक्षेत्र। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने भारत सरकार से प्रिंट मीडियाकर्मियों, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए 25 लाख के मेडिकल बीमा कवर व 25 लाख के जीवन बीमा की मांग की है, इस समय देश भर में पत्रकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के चलते अपनी जान को हथेली में रख कर समाचार कवर कर सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने यह भी कहां की, भगवान ना करें किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अन्होनी हो जाए तो उसके परिवार की मदद सरकार को तुरन्त प्रभाव से करनी चाहिए।
 भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य सरकारों और मीडिया घरानों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि पत्रकारों को चिकित्सा बीमा कवर के साथ साथ जीवन बीमा भी प्रदान किया जाए, क्योंकि वे अपने जीवन को जोखिम में डाल कर न्यूज कवर कर रहे हैं। लोगों तक हर जानकारी पहुंचा रहे हैं। 
 पवन आश्री ने मांग की कि मीडियाकर्मियों को भी चिकित्सा कर्मचारियों की तर्ज पर वैश्विक महामारी कोरोना निवारक दवा भी दी जानी चाहिए।


पवन आश्री ने भारत सरकार, राज्य सरकारों व अधिकारियों की इस मौके पर जमकर तारिफ की, की सभी सरकारों ने जनता के लिए जरुरी सेवाएं बिना बाधा के जारी रखी है व आवश्यक  सेवाओं  को बनाए रखा है। जैसे दूध, सब्जी, फल, पेट्रोल पंप, बैंक, दवा, खेती बाड़ी से संबंधित वाहन, मीडिया संस्थान के वाहन को रोका नहीं जा रहा है।


भारतीय पत्रकार कल्याण मंच संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिन्दल, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय महासचिव श्री मेवा सिंह राणा ने देश में वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे से लडने के लिए लगे डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को प्रत्येक को 50 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा कवर प्रदान करने वाले कदम का स्वागत किया। 


भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय सचिव विजय बजाज ने मांग की कि प्रदेश के सभी पत्रकारों के साथ-साथ, छोटे, बडे़ सभी अखबारों के लिए काम करने वाले संपादकीय कर्मचारियों और पत्रकारों को भी चिकित्सा बीमा कवर प्रदान किया जाना चाहिए, क्योंकि वे दिन रात की कड़ी मेहनत से इस समय में भी अखबार को घर-घर पाठकों तक पहुंचा कर सरकार व प्रशासन की इस महामारी के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई की जानकारी देशवासियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष अनील कुमार हेडली (अध्यक्ष शिमला प्रैस कल्ब) महासचिव उज्जवल शर्मा, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शशी शर्मा, चंडीगढ़ की अध्यक्षा नेहा, राष्ट्रीय सचिव राकेश नरुला व सुरेन्द्र पाल वधावन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश वधवा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव बंसल, हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के संरक्षक फतेहाबाद से वरिष्ठ पत्रकार जगदीश रावी ( दैनिक ट्रिब्यून) आदि ने भी इस बात का समर्थन किया है।