वायरस के संक्रमण के स्टेज-3 में पहुंचने की आशंका, राज्यों की बड़ी लापरवाही




कहीं न कहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच में लापरवाही बरती गई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं जिन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की देश में जिस हिसाब से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे साफ होता है कि कहीं न कहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच में लापरवाही बरती गई है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने भी माना है कि पिछले दो महीने में विदेश से आए यात्रियों की संख्या और कोरोना की जांच की संख्या में अंतर है।


दो महीने में 15 लाख यात्री विदेश से भारत आए। सभी यात्रियों की कोरोना वायरस जांच नहीं हुई थी। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने सभी राज्य के सचिवों को चिट्ठी लिखी और लिखा कि विदेश से आए यात्रियों की एक बार फिर से जांच करने का निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को दिया है। कैबिनेट सचिव ने कहा है कि दो महीने में विदेश से आए यात्रियों को निगरानी में रखा जाए। वही दिल्ली में केस नंबर 10 को लेकर खूब चर्चा हो रही है। केस नंबर 10 क्या है और अंदाजा लगाइए कि कैसे एक महिला ने दिल्ली के 800 से ज्यादा लोगों की ज़िंदगी को खतरे में डाल दिया है।


कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बना नोएडा


नोएडा की बिल्डिंगों में कहां कोरोना छिपा बैठा है किसी को नहीं पता। धीरे-धीरे कर कोरोना से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं तो लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रही है। नोएडा में एक शख्स की लापरवहारी से कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। नोएडा में आगे कोरोना संक्रमण की चेन न फैले इसके लिए सेक्टर 137 और सेक्टर 150 की सोसायटी को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। उन 5 लोगों ने जिन 19 लोगों से मुलाकात की थी और जिस कंपनी में काम करते थे उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखी जा रही है। यानी सोचिए लंदन के एक शख्स ने किस तरह से 5 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया और सैकड़ों लोगों को संकट में डाल दिया है।


डॉक्टर से फैला संक्रमण


राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से हालात नाजुक होते जा रहे हैं। वहां के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से फैला संक्रमण अस्पताल के स्टाफ के कई लोगों तक जा पहुंचा है। 15 पॉजिटिव केस तो महज इसी अस्पताल से हैं। ऐसा ही संक्रमण श्रीनगर के एक बुजुर्ग ने कई लोगों को बांट दिया। श्रीनगर के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है लेकिन चार लोग संक्रमित हैं और हजारों लोग निगरानी में हैं।