बलिया। कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लाकडाउन को हल्के में लेने वाले अब सावधान हो जाएं। काफी दिनों से की जा रही अपील के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी होने लगी है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि जनपद में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सात एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके अलावा 21 वाहनों को सीज किया गया है और 571 वाहनों का चालान किया गया है। शमन शुल्क के रूप में 2 लाख 17 हजार 300 रुपये की वसूली की गयी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब इससे भी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
उल्लंघन करने पर हुई सात एफआईआर, 592 वाहनों पर भी कार्रवाई