गोरखपुर 30 मार्च, 2020 : कोविड-19 की लड़ाई में सम्पूर्ण लाॅकडाउन में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आवश्यक वस्तुएं जैसे-खाने की वस्तुएं, फल, सब्जियाँ, दवाई, स्वास्थ्य प्रोडक्ट, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक, चीनी, तेल इत्यादि का परिवहन रेल द्वारा किये जाने हेतु स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल पार्सल ट्रेन माँग के आधार पर चलाई जायेगी। वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर आवश्यक वस्तुयें जैसे-कोयला, खाद्यान्न, नमक, खाद, आलू, प्याज इत्यादि का परिवहन प्रतिदिन मालगाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। छोटी मात्रा में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन रेल द्वारा किये जाने हेतु स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
स्पेशल पार्सल ट्रेन में न्यूनतम लगाई जाने वाली पार्सल वैन की संख्या मांग पर आधारित है, हाँलाकि कम से कम पाँच पार्सल वैन की मांग पर ही ये सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। गन्तव्य स्टेशन का निर्धारण माँग के आधार पर किया जायेगा। चूँकि आवश्यक वस्तुओं को लाॅकडाउन में छूट प्रदान की गई है, अतः इनकी बुकिंग एवं परिवहन रेल मार्ग से किया जा सकेगा। ग्राहक को माल नजदीकी पार्सल कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा, जहाँ माँग दर्ज की गई हो। यह सेवा तभी लागू होगी जब स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने की माँग दर्ज की गई हो। पार्सल एक्सप्रेस सामान्यतया 15 पार्सल वैन (प्रत्येक पार्सल वैन की लोडिंग क्षमता 23 टन) से चलाई जाती है।
सभी इच्छुक पार्टियाँ अपने नजदीकी पार्सल कार्यालय अथवा मण्डल कार्यालय से सम्पर्क कर सकती हैं। ई-कामर्स कम्पनियाँ भी अपनी जरूरतों पर सम्पर्क कर सकती हैं। इज्जतनगर मण्डल हेतु मोबाइल संख्या 9760541958, लखनऊ मण्डल हेतु 9794846963, वाराणसी मण्डल हेतु 9794843966 तथा वाणिज्य मुख्यालय, गोरखपुर हेतु 9794845955 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। औद्योगिक संस्थान, कम्पनियाँ, इच्छुक समूह, ग्राहक, स्वंयसेवी संस्थाओं से अनुरोध है कि इस सेवा का लाभ उठावें एवं अपनी माँग उपरोक्त दिये गये सम्पर्क नम्बर पर दर्ज करावें तथा कोविड’19 से भारत की लड़ाई में भारतीय रेल के साथ जुड़े।