बलिया। जिला जज गजेंद्र कुमार ने बताया है कि सिविल कोर्ट बलिया हाई कोर्ट के अग्रिम आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगा। गिरफ्तार व्यक्तियों के रिमांड व जमानत की कार्यवाही आम छुट्टी के दिनों जैसी ही होती रहेगी।
इसके अलावा जिला जज ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक टीम गठित की है। ये टीम जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दैनिक आवश्यकता की सामग्रियों व मेडिकल जरूरतों आवश्यक वस्तुओं की प्रतिदिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी। टीम में सीजेएम रमेश कुशवाहा, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश दयाराम, नाजिर प्रथम अनिल सिंह, कोर्ट मैनेजर सुशांत गौड़ हैं।