शहर में 15 दिन व गांव में 20 दिन बाद ही मिलेगा सिलेंडर

 

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा, यह भी देखा जा रहा है कि लोग 3-4 महीनों के लिए सिलेण्डर रखने के प्रयास में हैं। इससे एजेन्सियों पर अनावश्यक भीड़ लग रहीं है। इसके अतिरिक्त इण्डेन से सम्बन्धित गैस एजेन्सियों पर कम्पनी द्वारा करायी जा रही आपूर्ति अपेक्षित न होने के कारण इन एजेन्सियों पर परेशानी हो रही है। बताया कि सम्बन्धित कम्पनी के अधिकारी को पत्र व दूरभाष से निर्देश दिया गया है कि बलिया में आपूर्ति की स्थिति सुधारें। सभी को जरूरत के हिसाब से सिलेण्डर मिल सके, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। सभी एजेन्सी यह सुनिश्चित करें कि शहर क्षेत्र में सिलेण्डर की आपूर्ति पूर्व सिलेण्डर के 15 दिन के उपरान्त और ग्रामीण क्षेत्र में 20 दिन के उपरान्त ही करायी जाय। होम डिलीबरी से ही आपूर्ति की जाय।