बलिया। आज समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री श्री नारद राय ने एलान किया है कि जो लोग कोरोना के कारण अपना काम धंधा बंद कर दिए है उनके और उनके परिवार के सामने खाने का इंतज़ाम नहीं है ऐसे लोगों को कल दिनांक-28 मार्च से दिन के 1 बजे से मैं अपने आवास चंद्रशेखर नगर पर खाना खिलाऊँगा। हमारे आग्रह पर ज़िला अधिकारी एवं CMO ने ज़िला अस्पताल में OPD चालू कर दिया। इसके लिए उन लोगों को धन्यवाद। नारद राय ने यह भी इंतज़ाम किया कि बलिया नगर विधान सभा के अंदर से जो मरीज़ ज़िला अस्पताल आना चाहेगा उसे निजी अंबुलेस से लाने का इंतज़ाम मुफ़्त मे मेरे द्वारा किया जाएगा।
जिनको सेवा चाहिए वो इन मो. नम्बर.87659 55060, 9452112005, पर सम्पर्क कर सकते है
आपका नारद राय पूर्व मंत्री