दक्षिण अफ्रीका में तीन सप्ताह का लॉक डाउन
स्विटजरलैंड में छोटे और मझोले उद्योग को सरकारी सहायता
न्यूयार्क (एजेंसी/बीबीसी/डेस्क)। अमेरिका ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने के मामले में चीन को पछाड़ दिया है।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कम से कम 82,404 पाये गये हैं, जबकि 81,782 लोगों में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण पाये गये हैं। वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज 375 कैदी जेल से रिहा किये जाएंगे।
जॉन हॉपकिंग विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये ताजे आंकड़ों के अनुसार इस संक्रमण से प्रभावित होने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में अबतक 82,404 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि चीन में 81,782 और इटली में 80,589 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कोविड -19 से अब तक 1100 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां के अधिकतर शहर लॉकडाउन हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भी हाहाकार
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से तीन सप्ताह लॉकडाउन शुरू हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं जरूरी सामानों की आपूर्ति को इससे अलग रखा गया है।
इस घोषणा के बाद लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए सुपर बाजारों में पहुंच गये, जबकि कई लोग अपने बजुर्ग परिजनों के इस संक्रमण से ग्रसित होने की चिंता के कारण राजधानी कैप टाउन अपने पैतृक गांव रवाना होने के लिए बस अड्डा पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में अब तक कोरोना वायर से 927 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि अभी तक यहां पर संक्रमण के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा देर गुरुवार को जोहानसबर्ग के सोवेटो टाउनशिप स्थित सेना की शिविर में सैनिकों से मिलने पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में स्कूल पहले से ही बंद किये जा चुके हैं तथा 100 से अधिक लोगों के एक जगह पर जमा होने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर छह महीने कैद या भारी जुर्मान लगाने का प्रावधान किया है।
स्विटजरलैंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या 10 हजार पार
स्विटजरलैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 949 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इस घातक विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10,714 हो गई। स्विटजरलैंड की सरकार के अनुसार 26 मार्च से बड़े पैमान पर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। इस महामारी से प्रभावित कंपनियों को सरकार द्वार बैंक लोन गारंटी दी जा सकती है।
सरकार ने इस महीने के शुरू में छोटे और मझौले उद्योगों को दीवालिया होने से बचाने के लिए 43.6 अरब डॉलर आर्थिक सहायता के तौर पर देने का फैसला लिया था। स्विस फेडरल ऑफिस ऑफ पब्लिक हेल्थ (फोफ) ने यह जानकारी दी है। फोफ के अनुसार इस वैश्विक महामारी से देश में मरने वालों की संख्या 103 से बढ़कर 161 हो गई है। देश में अब तक 91,400 लोगों के जांच किये गये हैं, जिसमें से 14 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।