सड़कों पर लोग भूख प्यास से तड़प रहे हैं, सरकार उन्हें गंतव्य तक पहुंचाए : सोनिया गांधी




नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सरकार खाने का इंतजाम कर रही है और थोड़ी बहुत कमी है उसे भी एक दो दिन में दूर कर दिया जायेगा। 568 स्कूलों में भ़ोजन का इंतजाम किया है और यदि रहने की दिक्कत है तो उसे भी दूर किया जायेगा। सीएम ने कहा कि कुछ लोगों को मनाया भी गया है और उनकी अपील है कि वह जहां हैं वहीं बने रहें। सरकार ने 4.30 लाख लोगों के लिये भोजन का प्रबंध किया है।


केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली जैसे बड़े देशों की स्थिति सबके सामने है। उनकी अपील है कि लोग सहयोग करें और कहीं नहीं जायें। उन्होंने कहा कि 1500 राशन की दुकानों पर माल पहुंच गया है और बाकी दुकानों पर भी अगले एक दो दिन में पहुंच जायेगा। क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि की देखरेख में यह वितरित किया जायेगा।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण पैदल अपने घर जाने को विवश लोगों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से उन्हें परिवहन सुविधा देकर गन्तव्य तक भेजने या फिर लॉकडाउन की अवधि तक उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।


सोनिया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पैदल सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित अपने घरों को जा रहे लोगों की समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित किया और कहा कि सरकार को इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिये। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “आज हमारे सैकड़ो भाई-बहनों को भूखे-प्यासे परिवार सहित अपने गाँवों की ओर पैदल जाना पड़ रहा है।


वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्यों को राजमार्गों से गुजर रहे लोगों के लिए उनसे सटे क्षेत्रों में राहत शिविर लगाने, साथ ही पूर्णबंदी की अवधि तक इन लोगों के लिए रा‍हत शिविरों में इंतजाम के लिए तम्बूश लगाएं। आश्रय स्थनलों को तैयार करते समय सामाजिक दूरी सहित सभी सावधानियों का ध्यान रखें।