बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, बलिया के जिला स्तरीय आयोजन में सभी बच्चे अपने घर पर उपस्थित सहयोगी बच्चे के साथ लॉक डाउन के दौरान घर पर मुख्य विषय स्थायी जीवन के लिए विज्ञान पर अपने प्रोजेक्ट/परियोजना पर कार्य कर सकते हैं, जिसमें सतत जीवन के लिए पारंपरिक ज्ञान प्रणाली, स्थायी जीवन के लिए परिस्थितिकी तंत्र आदि उप विषय का चुनाव कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब के जिला समन्वयक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सभी बच्चे अपने अपने घर पर रह रहे हैं,इस दौरान किसी भी स्कूल के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे घर पर रहकर इस परियोजना पर कार्य कर सकते हैं। साथ ही इस परियोजना में अपने मार्गदर्शक शिक्षक या गाइड टीचर के रूप में अपने घर में मौजूद माता पिता की भी सहायता और सुझाव ले सकते हैं। जिला समन्वयक द्वारा जिले के सभी स्कूलो के प्रधानाचार्यो से अनुरोध किया गया कि वे अपने अपने स्कूल के 10 वर्ष से 17 वर्ष के बीच के बच्चों की प्रतिभागिता हेतु उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर इस समय का सार्थक उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें। जिला समन्वयक ने आगे बताया कि मुख्य विषय पर स्थानिय समस्याओ पर आधारित प्रोजेक्ट को इस दौरान घर पर ही तैयार करके आगामी होने वाले जिला स्तरीय आयोजन में प्रस्तुत करेगें।जनपद स्तर पर राज्य स्तर के लिए 10 से 14 वर्ष में दो जूनियर वर्ग में तथा 14 से 17 वर्ष से दो सीनियर वर्ग में चुना जाना है, जो राज्य स्तरीय आयोजन में बलिया जिले की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को और उनके मार्गदर्शक शिक्षक/गाइड टीचर को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।