राजस्व व चकबन्दी कोर्ट में वादों की तिथियों का स्थगन
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि सभी राजस्व एवं चकबन्दी न्यायालयों में 3 अप्रैल तक लगे वादों की सुनवाई के लिए पहले ही 20 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया था। अब 3 से 16 अप्रैल तक लगी मुकदमों की तिथि को स्थगित कर मई में डेट लगा दी गई है। इस बारे में वादकारी लॉकडाउन के बाद ही जानकारी ले सकेंगे।