प्रशासन ने जारी किया एक और हेल्पलाइन नंबर
 

बलिया: कोरोना वायरस की आपदा में लॉक डाउन के बीच जिला प्रशासन ने एक और हेल्पलाइन नंबर 9305779160 जारी किया है। इस नंबर पर भी फोन करके कोई जानकारी दी या ली जा सकती है। इसके अलावा पहले से ही कंट्रोल रूप का नम्बर 05498-220857 संचालित है। किसी को कोई सहायता चाहिए तो समग्र एसडीएम, सीओ या संबंधित थानाध्यक्ष को भी फोन कर सहायता ले सकते हैं।