प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने में उनके कदमों की सराहना की




नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोविड-19 को फैलने से रोकने में उनके कदमों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने ममता की यह तारीफ फोन पर बातचीत करके की।



दोनो नेताओं की करीब 10 मिनट की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में मौजूदा हालात का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की मदद के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी ममता बनर्जी से बात की और राज्य की स्थिति की जानकारी ली।