बलिया। ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, सरसो, मसूर, चना, मटर आदि की फसलें काटने की स्थिति में आने वाली हैं। इसको देखते हुए ग्राम के किसान व मजदूरों को फसल सम्बन्धित आवश्यक कार्यों को करने की छूट इस अपील के साथ है कि इस दौरान दो व्यक्तियों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहीं। खेतों में भी यह दूरी बनाकर ही काम किया जाए। अपनी व समाज की सुरक्षा के उपाय के लिए हर कोई सतर्क रहें।
फसल काटने जाएं किसान, पर खेतों में भी बनाए रखें दूरी