बलिया। जिले में पंजीकृत नए श्रमिकों को अपना बैंक पासबुक व पंजीयन प्रमाण पत्र शीघ्र जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में देना है, तभी उनको देवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना का लाभ मिल सकेगा।
श्रमिक स्वयं उपस्थित होकर या ईमेल आईडी jitendrachaudharyballia@gmail.com पर इसे भेज सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत जिले में 56 हजार 410 श्रमिक पंजीकृत है। इनमें 24 हजार 566 श्रमिक नवीनीकृत है। इन नए श्रमिकों में 5619 श्रमिकों का बैंक डिटेल ही उपलब्ध है। शेष 18947 श्रमिकों का बैंक डिटेल कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने इन नए पंजीकृत श्रमिकों से कहा है कि अपना बैंक पासबुक पंजीयन प्रमाण पत्र जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में जमा करें।