बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि गैस सिलेण्डर, आटा तथा सरसों के तेल आदि जैसे जरूरी सामान की कोई कमी नहीं रहेगी, इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है। शुक्रवार को आटा मिल और गैस एजेंसी के मालिकों के साथ उन्होंने बैठक भी की। आटा मिल के सभी संचालकों से गेहूॅं के आटा की उपलब्धता पर चर्चा हुई। भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से गेहॅूं की उपलब्धता कराये जाने पर विशेष जोर दिया गया। इसी प्रकार गैस सिलेण्डर के सम्बन्ध में गैस एजेन्सी मालिकों से कहा कि सम्बन्धित कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर गैस की आपूर्ति बनाए रखें।
मिलर व गैस एजेन्सी मालिकों संग की बैठक