मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री वी के पंजियार ने  बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए वाराणसी मंडल प्रशासन की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं



वाराणसी 27 मार्च, 2020;आवश्यकता  अविष्कार की जननी है, रेलवे के अधिकारी ने किया चरितार्थ। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज एंड बैगन) एसपी श्रीवास्तव ने स्वच्छता व संक्रमण फैलने से रोकने के लिए "संपर्क लेस हैंडवाॅस" उपकरण बनाया है, जिसे शुक्रवार को छपरा जंक्शन के कोचिंग डिपो आफिस में स्थापित किया गया है और इसका इस्तेमाल रेलवे कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री वी के पंजियार ने  बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए वाराणसी मंडल प्रशासन की ओर से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में छपरा जंक्शन के कोचिंग डिपो ऑफिसर कार्यालय में हैंड वॉश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर रेलवे प्रशासन कई तरह के उपायों पर विचार कर रहा था। इसी बीच वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ने इस समस्या के समाधान के लिए इस उपकरण का आविष्कार कर दिया, जिसकी रेलवे के अन्य वरीय अधिकारियों ने काफी सराहना की है और रेल कर्मियों ने खुशी व्यक्ति है।