वाराणसी 27 मार्च, 2020 : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षात्मक उपाय के तहत 14 अप्रैल, 2020 को रात 12 बजे तक सभी यात्री सेवाओं को बन्द कर दिया गया है, परन्तु लोगों तक आवश्यकता की सामग्री पहुँच सके, इसके लिये मालगाडियों का संचलन जारी रखा गया है। इन मालगाड़ियों का संचलन जारी रखने के लिये रेलवे का बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कि ट्रैक, सिगनल, विद्युतीकरण इत्यादि का अनुरक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारी-गैंग मैन, ट्रैक मैन, सिगनल अनुरक्षक, हेल्पर तथा इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन के लिये कन्ट्रोल में नियंत्रक कर्मचारी, स्टेशन के कांटा वाले, सफाई कर्मचारी, गुड्स शेड के कर्मचारी, सफाईकर्मी, चिकित्साकर्मी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, विद्युत एवं पानी की निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने वाले कर्मचारी आवश्यक है और सभी व्यवस्था चलती रहे इसके लिये इन्हें अनवरत दिन-रात मेहनत करनी पड़ रही है। इन कर्मचारियों को आवश्यकता अनुसार वायरस के संक्रमण से बचने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। वाराणसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा इन कर्मचारियों को मानक के अनुरूप फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउन्सिलिंग के साथ ही ड्यूटी पर आते और जाते समय थर्मल स्कैनिंग इत्यादि भी की जा रही है। सोशल डिस्टेंशिंग के सम्बन्ध में उन्हें सभी आवश्यक जानकारी दी गई है जिससे वे पर्याप्त दूरी बनाकर अपना कार्य कर रहे हैं। प्रापर सेनिटाइजेशन के लिये सेनिटाइजर का भी प्रबन्ध किया गया है। उनका विश्वास बनाये रखने के लिये वरिष्ठ रेल अधिकारी उनका लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं। संरक्षा कार्य में लगे अधिकारी अपने कार्य से सम्बन्धित निरीक्षण कर रहे हैं।
आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्ण पालन करें तथा घरों से न निकलें। आपके लिये लाखों कर्मचारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी।