क्वारंटाइन करने के लिए मांग  पर तत्काल उपलब्ध कराए कमरे : जिविनि

बलिया। सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडॉउन है। शासन और जिलाधिकारी बलिया के आदेशानुसार समस्त माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयो के  प्रबन्धक/ प्राचार्य/ प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने कहा है कि यदि आपके क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों / ग्राम प्रधानों द्वारा महाविद्यालय/विद्यालय में ग्रामवासियों या किसी अन्य नागरिक को क्वारंटाइन करने के लिए कमरों की मांग की जाती है तो उसे तत्काल उपलब्ध करा दे। राष्ट्रीय आपदा की  वर्तमान स्तिथि में  किसी भी दशा में प्रशासन को सहयोग प्रदान करना है।