कोरोना वायरस : रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 14 अप्रैल तक यात्री ट्रेनों का संचालन बन्द 

 

नई दिल्ली। करोना वैश्विक महामारी ने पूरेे विश्व में तांडव करतेे हुए मानव जाति के लिए विध्वंसक खेल खेला है, कोरोना से बचाव केे लिए विश्व के सभी देश प्रयत्नशील है, देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने 24 मार्च को रात 8:00 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिन के भारत बंद का आह्वान किया जिसके चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31मार्च की जगह 14 अप्रैल तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को रोकने का फैसला लिया है।