कोरोना पर प्रहार : कोरोना की जंग में बच्चे भी पढ़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

 

मास्क लगाकर नन्हीं बच्ची ने बड़ों को दिया संदेश


कोरोना इफेक्ट। जी हां हम बात कर रहे हैं कोरोना वायरस की, जहां इस समय पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी की मार झेल रहा है, जिसमेें इस वायरस से भारत भी अछूता नहीं बचा है, कोरोना का भारत में दस्तक के बाद भारत सरकार व भारत की जनता पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है, पिछले दिनों पीएम मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद, 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 21 दिन के भारत लॉकडाउन का आह्वान किया गया था, जिसका प्रत्येक नागरिक जिम्मेदारी से पालन कर रहा है, इसी क्रम में एक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक नन्हीं सी बच्ची रूम के अंदर मास्क लगाकर बैठी हुई सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रही है जो अपने आप में एक सुखद एहसास है, जिसका प्रत्येक भारतीय नागरिक को जिम्मेदारी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, जिससे अपने व अपनों को स्वस्थ व सुरक्षित रखा जा सके।