किसान अपने वाहन से कोल्ड स्टोर में रखेंगे आलू


बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 में प्रदत्त शक्तियों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सेवाओं हेतु फल एवं सब्जी को बन्द से मुक्त रखा गया है। जनहित में आलू उपज को आवश्यक वस्तु मानते हुए आलू किसानो को अपनी आलू की उपज को अपने वाहन से कोल्ड स्टोर ले जाने की छूट प्रदान की गयी हैं।