नई दिल्ली। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर लोग लॉकडाउन नहीं मानेंगे तो वे देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करेंगे। केसीआर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर लोग पुलिस को सहयोग नहीं करते हैं तो वे केंद्र से सेना की तैनाती की दरख्वास्त करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को आठ बजे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम ने जोर देकर लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में घर से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का संपूर्ण रूप से पालन करें।
बता दें, 22 तारीख को पीएम ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। उस दिन पीएम मोदी की अपील पर देशभर में लोग घरों के अंदर रहे थे। जनता कर्फ्यू के बाद देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन इस दौरान कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया था।