बलियाः जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णा गर्ग के साथ सीएचसी बसंतपुर का जायजा लिया। सीएमओ डाॅ प्रीतम कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि यहां की व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त करा दें। जरूरत पड़ने पर उसे भी आइसुलेशन वार्ड के रूप में प्रयोग किया जाएगा। वहीं, पहले से ही तैयार किए गए असर्फी अस्पताल का भी जायजा अधिकारियों ने लिया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित सीएचसी बसंतपुर व असर्फी अस्पताल का लिया जायजा