जनपदवासी धैर्य बनाएं रखें : श्रीहरि प्रताप शाही

 

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने जनपदवासियों को संदेश दिया है कि जिला प्रशासन व पुलिस लगातार आप सबके साथ है और हर समस्या के निदान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। सबसे अपेक्षा है कि धैर्य बनाये रखें, आवश्यक सामग्रियों के भण्डारण के लिए परेशान न हों। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सतर्कता, घरों के बने रहना, एक मीटर की दूरी बनारे रखना तथा विदेश या अन्य महानगरों से आये व्यक्तियों को 15 दिन तक पूरी तरह आईसोलेशन में रखे जाने सम्बन्धी सतर्कता बिन्दुओं में सहयोग करें। यही लॉकडाउन का उद्देश्य है।