बलिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में स्थित समस्त कारखानों, दुकानों समस्त प्रकार होटल, रेस्टोरेंट, भट्ठों, शैक्षिक संस्थान, मल्टीप्लेक्स, जिम आदि में काम करने वाले कार्मिकों को (नियमित/ दैनिक वेतन/संविदा पर) को सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों द्वारा अपने प्रभावित श्रमिकों/कार्मिको को कोरोना वायरस से बंदी के दौरान उनका पूरा वेतन बिना अवकाश कटौती के प्रदान किए जायेंगे तथा सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों द्वारा उनके भरण-पोषण की व्यवस्था भी की जाएगी।
जनपद में कार्यरत श्रमिकों/कार्मिकों को मिलेगा पूरा वेतन