सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री इमरान खान की जगह स्वास्थ्य मंत्री आए थे
पाकिस्तान में अब तक 236 संक्रमितों की पुष्टि हुई, इसके बाद इमरान ने वीडियो शेयर किया
नई दिल्ली. 15 मार्च की बात है। कोरोनावायरस से मिलकर लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सार्क देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। और तो और इसमें चर्चा के लिए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा को भेजा। डॉ. मिर्जा ने भी कोरोना जैसी महामारी को छोड़ यहां भी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। अब पाकिस्तान में दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 से बढ़कर 236 हो गई है जबकि एक की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर उनका वीडियो इंटरव्यू शेयर किया है। इसमें वह कोरोना से लड़ने के लिए दुनिया से मदद मांगते दिखे। मगर, इमरान का यह वीडियो ट्विटर पर #Bhikhari नाम से ट्रेंड करने लगा। वहीं, इमरान खान को यूजर्स सार्क की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की गई घटिया हरकत याद दिला रहे हैं।
इमरान ने कहा- हमारे कर्ज में छूट मिल जाए तो हम इससे लड़ सकेंगे
इमरान ने कहा, ''कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं। यह चिंता की बात है। यह हालात केवल पाकिस्तान की नहीं है बल्कि भारत, साउथ एशिया के अन्य देश और अफ्रीकन देशों की भी है। हमारे पास इससे लड़ने की क्षमता नहीं है। पर्याप्त संसाधन नहीं है। आर्थिक सुस्ती के चलते मेरी चिंता भूखमरी और गरीबी को लेकर भी है। इसके चलते यह भी काफी बढ़ जाएगी। वैश्विक समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान जैसे देशों की मदद करनी चाहिए। हमारे कर्ज में छूट मिल जाए तो हम कम से कम इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए कुछ कर सकते हैं। मैं ईरान को लेकर भी चिंतित हूं क्योंकि, अब कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वहां से सामने आ रहे हैं। दुनिया को ऐसे देशों की मदद करनी चाहिए जो खुद इससे लड़ने में सक्षम नहीं हैं।''