होम डिलीवरी भी है प्रशासन का उद्देश्य
 

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया, प्रशासन का यह भी उद्देश्य है कि लॉकडाउन की अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर मिल सके। ऐसे में फल, सब्जी, प्राविजनल स्टोर के दुकानदारों से अपील की गई है कि यदि वे वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर दिये जाने के लिए इच्छुक हैं, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नं0 05498-220857 पर अपनी सहमति दर्ज करायें, ताकि उन्हें होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किये जाने की अनुमति दिये जाने की कार्यवाही की जा सके।