हर जरूरतमंद को मिलेगी सहायता : श्रीहरि प्रताप शाही
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि शासन की ओर से संस्तुति की गई व्यवस्था के अनुसार सहायता देने के बाद भी ऐसे व्यक्ति बच सकते हैं, जिनके पास परिवार के भरण-पोषण की सुविधा नहीं है। उनकी भी सहायता के लिए व्यवस्था दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव की समिति ऐसे व्यक्तियों की परिस्थितियों की जांच करेगी और सहायता के लिए अपनी संस्तुति जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएगी। शहरी क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट या एसडीएम एवं संबंधित निकाय के ईओ की समिति अपनी संस्तुति जिलाधिकारी को देगी।