वाराणसी 30 मार्च 2020; कोरोना एलर्ट के मद्देनजर हुए लॉकडाउन परिस्थितियों में स्टेशनों के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं स्टेशन के यात्रीयों पर निर्भर रोज कमाकर खाने वाले गरीबों/असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश में लागू लॉक डाउन के तहत वाराणसी के कैंसर अस्पताल, रैन बसेरा एवं माल गोदाम के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे प्यासे गरीब/मजदूर/असहाय लोगो को रेलवे सुरक्षा बल के तरफ से करीब 200 व्यक्तियों का लंच पैकेट तैयार कर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में (फूड पैकेट) खाना वितरित किया गया।
इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है। काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित किया गया।
इस कठिन समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल संपत्ति की सुरक्षा के ड्यूटी साथ साथ असहायों का विश्वास बनाये रखने के लिये मुस्तैदी से उनका लगातार मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी।