चलते रहेंगे ईंट भट्ठे-
एसएसपी वाराणसी के अनुसार यह संज्ञान में आया है कि जनपद वाराणसी में तमाम ईंट भट्ठे व फैक्ट्रियाँ है जहाँ उनमें कार्य करने वाले मजदूर रुके हुए हैं। सभी ईंट भट्ठे जो चल रहे है संबंधित थाना प्रभारी उन्हें सुचारू रुप से चलने दे तथा उनके रहने खाने की व्यवस्था वहीं ईंट भट्ठे पर कराई जाये। यह जरूर सुनिश्चित कर लिया जाए कि वहाँ पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे तथा वहाँ के मजदूर कहीं अन्यत्र न जा सके।
फैक्ट्री मालिक करें मज़दूरों के खाने की व्यवस्था-
सभी फैक्ट्री जिसमें मजदूर कार्यरत हैं उस फैक्ट्री को उनके मालिक फैक्ट्री बन्द कर उनके मजदूरों को यह कहकर फैक्ट्री से निकाल रहे हैं कि उनके घर जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है जो पूर्णतः असत्य है। सभी थाना प्रभारी सभी फैक्ट्री मालिक को व्यक्तिगत नोटिस प्रदान करे कि इस तरह की भ्रामक सूचना देकर मजदूरों को न निकाले व उनके रहने-खाने व वेतन की व्यवस्था फैक्ट्री मालिक द्वारा की जाय।
गिरफ्तार होंगे मालिक-
यदि कोई मजदूर वाराणसी शहर की सड़क पर मिलता है और यह बताता है कि फैक्ट्री मालिक द्वारा निकाला गया है तो संबंधित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।