बिहार में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआई) के अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि एक संक्रमित व्यक्ति सिवान का रहने वाला है और वह हाल ही में दुबई से लौटा था। दूसरा नालंदा का है और उसका किसी विदेशी यात्रा का इतिहास नहीं है। बिहार में कोरोना के कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी शिवसेना सांसद और विधायक अपने एक महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे।
केरल में कोल्लम के उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा जिन्हें 19 मार्च को विदेश से लौटने के बाद घर पर रहने के लिए कहा गया था, वह कानपुर चले गए हैं। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि उपजिलाधिकारी ने क्वारंटाइन प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। यह व्यक्ति 45 साल का है और वह हाल ही में दिल्ली में लौटा है। तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोगी स्थिर और उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इसको मिलाकर राज्य में 27 मार्च को सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 45 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा युक्त किसी भी तैयारी के खुदरा द्वारा बिक्री ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स, 1945 की अनुसूची H1 में निर्दिष्ट दवाओं की बिक्री की शर्तों के अनुसार होगी।