डीएम व एसपी ने किया राहत सामग्री का वितरण
 



 

बलियाः कोरोना वायरस से आई आपदा के बीच हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री के वितरण पर जिला प्रशासन को पूरा जोर है। इसमें जिला मुख्यालय से लेकर तहसील व ब्लाॅक तक अधिकारी लगे हैं। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेंद्रनाथ ने रविवार को जेपीनगर नई बस्ती में जाकर लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया और चूने से बकायदा चिन्ह बनाकर जरूरतमंदों को बैठाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्वयं राहत सामग्री की बोरी उठाकर सभी को दिया। राहत सामग्री पाकर सभी के चेहरे पर राहत की खुशी देखने को मिली। इस मौके पर कोतवाल विपिन कुमार सिंह भी थे।