वाराणसी 26 मार्च 2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने आज आपातकालीन सेवा ट्रैन से वाराणसी सिटी-मऊ-आज़मगढ़-शाहगंज खंड पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया। विदित है कि 14 अप्रैल 2020 तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये यात्री गाड़ियों का संचालन बंद रखा गया है। परन्तु पूरे देश मे आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए माल गाड़ियों का संचालन 24×7 किया जा रहा है। माल गाड़ियों के सुचारू संचलन के लिए रेल पथ का निरंतर अनुरक्षण किया जाना जरूरी होता है तथा अनुरक्षण हेतु रेल कर्मचारीगण निरंतर कार्य करते रहते है। मंडल रेल प्रबंधक ने आज अनुरक्षण एवं संचलन से जुड़े सभी कर्मचारियों से स्टेशनो एवं अन्य कार्य स्थलों पर मिल कर उनका उत्साह वर्धन किया। श्री पंजियार ने कहा कि आप सभी एक योद्धा की तरह कार्य कर रहे है। आप सभी लोग इसी प्रकार पूरी सावधानी से कार्य करें साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिये भी सावधानी बरतें। कार्य के दौरान उचित दूरी बनाये रखें तथा अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धोते रहें।
डीआरएम ने किया सिटी-मऊ-आज़मगढ़-शाहगंज खंड पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण