बाहरी जिलों के फंसे मजदूरों के रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था
बलिया। तहसील बैरिया में जयप्रकाशनगर व कोड़हरा नौबरार में गैरजनपद के फंसे मजदूरों तथा तहसील रसड़ा के सीतापुर में लगभग 30 खोमचे वालों के रूकने व खानपान की व्यवस्था सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी है। डीएम ने जनपदवासियों से भी अपील की है कि अपने आसपास इस प्रकार के निराश्रित व फंसे हुए व्यक्तियों तथा जानवरों का अपनी ओर से ख्याल रखें। यदि इस प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम या सम्बन्धित एसडीएम को अवगत कराएं, ताकि उनका सहयोग किया जा सके।