बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने आम जनता से अपील की है कि इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि इस मुसीबत के बीच गलियों में घूमने वाले गाय, कुत्ते, चिड़ियां आदि पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखें। इनके सहयोग व देखभाल के लिए लोग आगे आएं। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से भी ऐसे पशु पक्षियों की देखभाल के लिए आगे आने को कहा है।
अपने साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी रखें ख्याल : श्रीहरि प्रताप शाही