अपने कर्मियों से संपर्क बनाए रखें सभी अधिकारी
बलिया। सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने विकास विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के संपर्क में हमेशा रहेंगे, ताकि किसी भी आपातकाल की स्थिति में उनसे शासकीय कार्य का संपादन कराया जा सके।

 

यह भी कहा है कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी से समूह में कार्य न कराया जाए और कार्यालय में साबुन, डिटॉल, सेनेटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का कार्यालय में आने-जाने के लिए अपने स्तर से परिचय पत्र भी जारी कर दें।