बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि श्रम विभाग बलिया में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निमाण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत कुल 56410 श्रमिक पंजीकृत है, जिसमें 11764 श्रमिक नवीनीकृत है। नवीनीकृत श्रमिको में से 7684 श्रमिकों के बैंक खाते में रुपए एक हजार प्रति श्रमिक की कुल धनराशि 7684000 रुपये उनके खाते में भेज दी गयी है। अन्य सभी पंजीकरण श्रमिकों को दैवी आपदा आर्थिक सहायता योजना का लाभ लेने हेतु जो नवीनीकृत श्रमिक है वे अपना बैंक पास बुक, पंजीयन प्रमाण पत्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय के ईमेल आईडी-jitendrachaudharyballia@gmail.com पर उपलब्ध करा दे, जिससे उन्हें दैवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना से लाभान्वित किया जा सके।
7684 श्रमिकों के खाते में भेजा गया धनराशि