*मुख्य समाचार-*
◼️केंद्र ने कोविड - 19 महामारी से निपटने के लिए एक विशेष राष्ट्रीय कोष पी.एम. केयर्स बनाया। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसमें योगदान देने की अपील की
◼️सभी भाजपा सांसद अपनी सांसद निधि से केंद्रीय राहत कोष में एक-एक करोड रुपये देंगे
◼️गृहमंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों के लिए राज्यों से राहत कैंप बनाने को कहा
◼️रेलवे ने पहले हॉस्पिटल आइसोलेशन कोच की प्रतिकृति तैयार की। रेलवे 21 मार्च से 14 अप्रैल तक सभी टिकटों के पूरे पैसे वापस करेगी
◼️सरकार ने कोविड-19 से जुड़े सवालों के जवाब के लिए चौबिसों घंटे का राष्ट्रीय दूर परामर्श केंद्र शुरू किया
*राष्ट्रीय समाचार-*
◼️राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रवासी कामगारों को भोजन, पानी और हर तरह का सहयोग देगा
◼️महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमितो संख्या बढ़कर 160, अंडमान निकोबार में चार नये मामलें
◼️कोविड-19 के मद्देनजर रेलवे की 24-घंटे हेल्पलाइन नंबर - 138 और 139 सेवा में विस्तार
◼️21 मार्च से 14 अप्रैल तक की यात्रा के लिए खरीदें रेलवे टिकटों की पूरी राशि वापस की जाएगी
◼️देशभर में कोविड-19 के 149 नये मामलें, रोगियों की संख्या बढकर 900 के पार
*अंतरराष्ट्रीय समाचार-*
◼️विश्वभर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या छह लाख से ऊपर पहुंची
◼️चीन में कोविड-19 के 54 नये मामले, विदेशों से आये संक्रमितों की संख्या बढकर 649
◼️फ्रांस में जारी लॉकडाउन की समय-सीमा दो सप्ताह बढ़ाकर 15 अप्रैल की गई
◼️ऑस्ट्रेलिया मे कोविड-19 मामलों में वृद्धि, कड़े उपायों की घोषणा
◼️पाकिस्तान, ईरान, स्पेन और अमरीका में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी
*राज्य समाचार-*
◼️उत्तरप्रदेश सरकार ने लोगों को घर पहुंचाने के लिए एक हजार बसों की व्यवस्था की
अरूणाचल प्रदेश में दापोरिजो पुल को पूर्ण रूप से बदलने का काम जारी
◼️केरल में कोविड-19 के 39 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 164 हो गई है।
◼️महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कोविड-19 घटनाओं और लोगों के पलायन की जानकारी मांगी
◼️तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने लोगों से कोविड-19 महामारी रोकने और राहत कार्यों के जारी प्रयासों में योगदान करने की अपील की।